जालंधर में दीवाली से पहले शहर से कूड़े के ढेर हटाने और साफ सफाई को लेकर निकाय मंत्री बलकार सिंह ने पंजाब के सभी निगम निगम कमिश्नरों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में जालंधर शहर के निगम कमिश्रनर ऋषि पाल ने मंत्री को आश्वासन दिया कि जो भी आदेश जारी हुए हैं। उनकी पालना करके शहर में कूड़े और साफ सफाई का ध्यान रखा जाएगा।
मंत्री बलकार सिंह ने कहा कि दीवाली से पहले शहर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें हर हालत में चालू होनी चाहिए। इसी के साथ शहर में जहां भी कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। उन्हें हटाया जाए। शहर की सफाई की तरफ पूरा ध्यान दिया जाए। पहले भी हिदायतें दी जा चुकी हैं कि जहां भी अवैध डंप बने हुए हैं।
उनको हर हालत में दीवाली से पहले खत्म करवाया जाए। अगर किसी भी वार्ड में किसी तरह की दिक्कत परेशानी आती है। चाहे वे सीवरेज की व स्ट्रीट लाइट बंद की और पानी की समस्या है तो उसे जल्द से जल्द दूर करवाया जाए।