एक वकील को किसी व्यक्ति का घर तोड़वाना भारी पड़ गया। जिसके बाद हाईकोर्ट के जज ने उस वकील को काफी खरी-खोटी सुनाई और उसके घर के ही कागजात मंगवाने के लिए कहा। जज ने कहा कि अगर कानून के तहत देखें तो बहुतों के घर तोड़ने पड़ जाएंगे।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है और जज की तारीफ हो रही है। यह वीडियो किस राज्य की है फिलहाल यह पता नहीं चला है, पर वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
हाईकोर्ट में वकील ने याचिका दायर की थी कि उनके साथ रहते व्यक्ति ने सही तरीके से घर नहीं बनवाया है। उन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए घर के आगे जमीन नहीं छोड़ी है और न ही घर के पीछे जमीन छोड़ी जिस कारण उनका घर तोड़वाना चाहिए।
जज ने दिया जवाब
इस सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के जज ने वकील को कहा कि आपको पता है कि एक घर को बनाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है। अगर किसी ने घर के आगे थोड़ी जमीन नहीं छोड़ी है तो आप उस पर केस कर दोगे। नियमों के मुताबिक यहां किसका घर बना हुआ है।
वकील के घर के मांगे कागज
जज ने इसके बाद वकील से कहा कि लाइए आपके घर के कागज, हम देखते हैं कि आपका घर नियमों के मुताबिक बना हुआ है कि नहीं। अगर नहीं बना हुआ तो हम ऑर्डर देते हैं कि उसे तोड़वाया जाए। क्या हम यह ऑर्डर दे दे। अगर किसी ने घर बना लिया है तो थोड़ी सी जमीन के लिए आप उसे परेशान कर रहे हैं। आप अपने घर में रहिए वह अपने घर में रहेगा।