ख़बरिस्तान नेटवर्क : वार्ड नंबर 57 की आप पार्षद कविता सेठ ने बीते दिनों हुई वित्तीय व ठेका कमेटी में कई प्रस्ताव पर अपना ऐतराज जताया और उसे रूकवा दिया। जिसकी अब काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। उनकी इस कोशिश के कारण नगर निगम जालंधर के करोड़ों रुपए का भार पड़ने से बच गया है।
पार्षद कविता सेठ ने मीटिंग के दौरान कहा कि जो प्रस्ताव लाए गए हैं फिलहाल उनकी कोई जरूरत नहीं है। इनमें नकोदर रोड के सेंटर वर्ज के काम, 120 फुटी रोड बनाने के काम और कैमरे लगाने के प्रस्ताव शामिल थे। इन्हीं प्रस्तावों को लेकर ऐतराज जताया गया था।
कविता सेठ ने जिस तरह से इन प्रस्तावों के खिलाफ आवाज उठाई थी, उसकी बाकी पार्षदों ने सराहना भी की। उनके इस ऐतराज के कारण जालंधर में दूसरे कामों में नगर निगम का पैसा लगेगा जो फिलहाल के मौके पर ज्यादा जरूरी हैं। उनके इस फैसले बाकी पार्षद भी प्रभावित हुए हैं।