ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के बरनाला के फतेहगढ़ गांव में सुबह-सुबह गैस रिसाव हो गया है। गैस रिसाव होने के बाद गांव के लोगों के बीच हड़कंप मच गया। इस घटना में फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी की मौत हो गई है। जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के मुताबिक यह गैस रिसाव आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड में हुआ है। हादसे में मरने वाले कर्मचारी की पहचान अनमोल चंपा के रूप में हुई है जो हरियाणा का रहने वाला था। जबकि विकास शर्मा, युगम खन्ना और लवप्रीत सिंह को लुधियाना के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद धनौला थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच कर रही है। इस अवसर पर कारखाना निदेशक एवं कारखाना अधिकारी भी वहां पहुंच गए हैं।