बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में जांच कर रही है मुंबई पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एक और बड़ी साजिश का पता चला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस को जानकारी मिली है कि बिश्नोई गैंग के निशाने पर एक मशहूर कॉमेडियन है। यह कॉमेडियन हिंदू देवी-देवताओं का काफी मजाक उड़ाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह कॉमेडियन बिग बॉस जीत चुका है। हालांकि मुंबई पुलिस ने मशहूर कॉमेडियन के नाम का खुलासा नहीं किया है। पर कहा जा रहा है कि बिश्नोई गैंग के निशाने पर और कोई नहीं बल्कि स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी है।
शनिवार रात मारी गई गोलियां
पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी के शव का पोस्टमॉर्टम जारी है। करीब 5 डॉक्टर्स की टीम सुबह करीब 7:30 बजे से पोस्टमॉर्टम कर रही है। जानकारी के अनुसार उन्हें सीने में तीन गोलियां लगी थीं। जिसके बाद रात करीब 9.30 बजे उन्हें अस्पताल लाया गया, हालांकि उनकी मौत हो गई। बता दें कि सलमान खान, संजय दत्त और शाहरुख खान बाबा सीद्दीकी के दोस्त हैं।
पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने इस घटना और हत्या के मामले में 3 में से 2 शूटर्स को गिरफ्तार किया है और वारदात में इस्तेमाल 9.9 एमएम पिस्तौल भी बरामद कर ली है। पकड़े गए शूटर्स में से एक उत्तर प्रदेश का और दूसरा हरियाणा का बताया जा रहा है। बताया गया है कि हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए छह राउंड फायरिंग की। इसमें 3 गोलियां उनके सीने में लगीं। बुलेट-प्रूफ कार होने के बावजूद भी गोली शीशे के पार घुस गई।
दो महीने से रेकी कर रहे थे आरोपी
इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि वे पिछले दो महीने से बाबा के घर और बेटे के ऑफिस की रेकी कर रहे थे। तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से शूटिंग स्पॉट पर पहुंचे थे। बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद का वीडियो भी सामने आया है और संदिग्ध आरोपियों की तस्वीरें जारी की गई हैं।
15 दिन पहले मिली थी धमकी
मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार बाबा सिद्दीकी को करीब 15 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद उन्हें पुलिस ने Y श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई थी। इसके तहत बाबा सिद्दीकी के साथ एक पुलिस कांस्टेबल तैनात था। बाबा सिद्दीकी पर हुए हमले के बाद उत्तर पश्चिम मुंबई के खेतवाड़ी जंक्शन इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने उस जगह को बैरिकेडिंग कर दिया है जहां बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की गई थी।
बिश्नोई गैंग ने ली है जिम्मेदारी
बाबा सिद्दीकी के हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट में लिखा है, सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते थे, लेकिन तुमने हमारे भाई का नकुसान करवाया। आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल्ल बंध रहे हैं या एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके (बाबा सिद्दीकी) मरने का कारण अनुज थापन औऱ दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है पर जो सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना।
सलमान खान के घर के बाहर सिक्योरिटी बढ़ाई
बाबा की हत्या के बाद एक्टर सलमान खान के घर के बाहर सिक्युरिटी बढ़ा दी गई है। बता दें कि लॉरेंस गैंग ने सलमान के घर के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग कराई थी। घर के बाहर एक अतिरिक्त टीम भी तैनात की गई है। घर के बाहर किसी को भी रुकने नहीं दिया जा रहा है। बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शामिल होने की बात लगभग कंफर्म हो गई है।
ढाई लाख रुपये की मिली थी सुपारी
क्राइम ब्रांच को आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वो लोग पंजाब की एक जेल में कैद थे, जब बिश्नोई गैंग के एक सदस्य से उनकी मुलाकात हुई थी। तीनों एक साथ पंजाब के एक जेल में कैद थे। वहां जेल में पहले से बंद बिश्नोई गैंग के सदस्य से शूटर्स की पहचान हुई। इसके बाद तीनों आरोपी बिश्नोई गैंग में शामिल हो गए। इसके बाद बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए आरोपियों को ढाई लाख रुपये की सुपारी मिली।