बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है, जो 1 सितंबर 2024 से लागू हो चुकी हैं। अब बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3% से 7.75% तक का ब्याज दे रहा है। यह नई दरें 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर लागू होती हैं। BOI का यह कदम ग्राहकों को बेहतर ब्याज दरों के साथ निवेश के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। अगर आप अपनी सेविंग को सुरक्षित और फायदेमंद तरीके से निवेश करना चाहते हैं, तो बैंक की इन नई एफडी दरों का फायदा उठा सकते हैं।