You will get amazing benefits by getting the safest investment FD, in your wife name : अगर आप शादीशुदा हैं और फिक्स्ड डिपॉजिट करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। भारतीयों की पसंदीदा बचत योजनाओं में से एक है फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit)। म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार के बढ़ते क्रेज के बीच भी FD ने अपना अलग रुतबा कायम रखा है। आज भी देश के ज्यादातर आम लोग FD को सबसे सुरक्षित निवेश मानते हैं। अब बहुत कम लोग इस बात पर ध्यान देते हैं कि अगर वे अपनी पत्नी के नाम पर FD करवाते हैं, तो वे काफी टैक्स बचा सकते हैं। आमतौर पर, ज्यादातर महिलाएं या तो निचले टैक्स ब्रैकेट में आती हैं या फिर वे गृहिणी होती हैं। गृहिणी पर किसी भी तरह के टैक्स की देनदारी नहीं होती है।
पत्नी के नाम पर FD करवाने से मिलेंगे ये ग़ज़ब के फ़ायदे
Fixed Deposit में निवेश पर आपको गारंटी के साथ एक निश्चित रिटर्न मिलता है। फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD से मिलने वाले ब्याज पर आपको TDS देना होता है। ऐसे में FD से होने वाली आय आपकी कुल आय में जुड़ जाएगी। तो, आपको ज्यादा टैक्स देना होगा। ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी के नाम पर FD करते हैं तो आप न सिर्फ TDS चुकाने से बचेंगे बल्कि आप ज्यादा टैक्स चुकाने से भी बच सकते हैं।
FD में 40,000 रुपये से ज्यादा के रिटर्न पर TDS कटता है
अगर एक वित्तीय वर्ष में FD से मिलने वाला ब्याज 40,000 रुपये से ज्यादा है तो आपको 10 फीसदी का TDS चुकाना होगा। अगर आपकी पत्नी की आय कम है तो वह फॉर्म 15G भरकर TDS चुकाने से बच सकती हैं। अगर आप अपनी पत्नी के साथ ज्वाइंट FD करते हैं और अपनी पत्नी को फर्स्ट होल्डर बनाते हैं तो आप TDS चुकाने के साथ-साथ ज्यादा टैक्स चुकाने से भी बच सकते हैं।
Fixed Deposit पर 5 से 6% ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं
इसके तहत आप FD की वैल्यू का 90% तक लोन ले सकते हैं। मान लीजिए आपकी FD की वैल्यू 1 लाख रुपये है तो आपको 90 हजार रुपये का लोन मिल सकता है।अगर आप FD पर लोन लेते हैं तो आपको फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज से 1-2% ज़्यादा ब्याज देना होगा। उदाहरण के लिए मान लीजिए आपको अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर 4% ब्याज मिल रहा है तो आपको 5 से 6% ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।