पंजाब में आज भी पूरे दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई जिलों में सुबह से तेज हवाएं चल रही हैं। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान 1.4 मिमी की बारिश रिकॉर्ड की गई है। बादल छाए रहने के कारण और तेज हवाओं के दोपहर में गर्मी से लोगों को राहत मिली है। जबकि रात में ठंड महसूस हुई है।
इन जिलों में जारी यैलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर, एसएएस नगर में बारिश की संभावनाएं हैं और इन दिलों में यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इन जिलों में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश का अनुमान है। हालांकि राज्य के बाकी जिलों में मौसम सुहावना बना रहेगा और कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
आने वाले दिनों में पड़ेगी गर्मी
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी पड़ेगी और तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अगले हफ्ते तक बारिश का भी अलर्ट नहीं है। जिस वजह से लोगों को दोपहर के समय में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है।