हरियाणा के सोनीपत जिले के एक गांव में अज्ञात हमलावरों ने एक पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 40 साल के पहलवान राकेश कुंडल के रूप में हुई है । राकेश गांव में कुश्ती प्रतियोगिता देखने आया था, तभी शाम के समय यह घटना हुई। घटना के बाद राकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पीछे से मारीं 3-4 गोलियां
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से सोहाटी गांव में अखाड़े का संचालन कर रहा था। पुलिस के मुताबिक सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र के कुंडल गांव में दंगल चल रहा था। पहलवान राकेश सोहटी भी आया हुआ था। दंगल में लोगों की भारी भीड़ जमा थी। इस दौरान बाइक पर सवार होकर गांव के ही दो व्यक्ति दंगल में पहुंचे और पीछे से ताबड़तोड़ 3 से 4 गोलियां राकेश को मार दीं।
जांच में जुटी पुलिस
गोलियां चलती देख दंगल देख रहे लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।