पहलवान बजरंग पूनिया को एक बार फिर डोपिंग एजेंसी ने सस्पैंड कर दिया है। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने अस्थाई तौर पर पूनिया को सस्पेंड किया है। इससे पहले भी नाडा ने पूनिया को सस्पेंड किया था, पर उसे रद्द कर दिया गया था। क्योंकि इसका नोटिस जारी नहीं किया गया था। पर अब सस्पेंड के साथ पूनिया को नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
डोपिंग टेस्ट देने से किया था इंकार
बजरंग पूनिया ने 10 मार्च में सोनीपत में हुए नेशनल ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए अपना सैंपल नहीं दिया था, जिसके बाद NADA ने यह एक्शन लिया है। नोटिस के खिलाफ जवाब देने के लिए बजरंग पूनिया के पास 11 जुलाई तक का समय है।
पूनिया के वकील ने कहा- नोटिस का जवाब देंगे
बजरंग के वकील ने कहा कि हां हमें नोटिस मिला है और हम इसका जवाब जरूर देंगे। पिछली बार भी हम सुनवाई में शामिल हुए थे और इस बार भी अपना जवाब दाखिल करेंगे, उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, इसलिए हम लड़ाई लड़ेंगे।