जालंधर में दीवाली पर रात लांबड़ा में पति की हत्या करने वाली आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी समारी सरीन ने अपने पति मसीह सरीन को फावड़े के साथ मौत के घाट उतार दिया था और मौके से फरार हो गई थी।
मृतक मसीह सरीन के भाई सावन सरीन के बयान पर पुलिस ने समारी सरीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था और तुरंत कारवाई करते हुए महिला की तलाश शुरु कर दी।
एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि टीमें बनाकर आरोपी महिला को पकड़ने के लिए एसएचओ अमन सैनी ने छापेमारी की। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी महिला समारी सरीन को अड्डा रामपुर से गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।