देश के पूर्व प्रधामंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर पंजाब में भी 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश भी जारी हुए हैं। इन आदेशों में कहा गया है करीब 7 दिनों तक कोई भी मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा। ऐसे में इसके चलते अब पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम को लेकर भी फैंस नाराज हो रहे हैं।
टलेगा या फिर रद्द होगा सिंगर का कॉन्सर्ट
पंजाब सरकार का आदेश आने के बाद अब लोग यह कयास लगा रहे हैं कि दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट भी रद्द होगा या फिर टाला जा सकता है। हालांकि कॉन्सर्ट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन पंजाब सरकार के आदेश के बाद दिलजीत के कार्यक्रम को लेकर चर्चा हो रही है।
31 दिसंबर को होने वाला है शो
आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ का यह शो 31 दिसंबर को होने वाला है। इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। दिलजीत का गांव दोसांझ कला लुधियाना में ही पड़ता है। इस कॉन्सर्ट के जरिए वो अपने घर ही आ रहे हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर अब पंजाब सरकार के द्वारा जारी किए गए आदेश में 26 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक कोई भी मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा। इसके अलावा राज्य में अब तिरंगा भी आधा झुका हुआ रहेगा।