अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पहली बार उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के घमंड में गिरफ्तार करवाया है। यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है। केजरीवाल को लेकर कोर्ट में ईडी ने 10 दिन की रिमांड मांगी है।
मुख्यमंत्री के साथ हमेशा खड़े हैं
सुनीता केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि AAP के 3 बार के मुख्यमंत्री मोदी जी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ्तार करवाया है। वह सबको कुचलने में लगे हुए हैं। पर हम मुख्यमंत्री के साथ हमेशा के साथ खड़े रहें हैं। अंदर रहें या फिर बाहर उनका जीवन देश को समर्पित है। जनता जनर्दान सब जानती है।
वीरवार रात किया था अरेस्ट
आपको बता दें कि केजरीवाल को ईडी की टीम ने वीरवार को घंटे तक चली पूछताछ के बाद से उन्हें घर से अरेस्ट कर लिया था। इस मामले की सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट में हो रही है। इस दौरान शराब घोटाले को लेकर ईडी ने कई बड़े खुलासे किए हैं।
ईडी ने कोर्ट में किए खुलासे
ईडी ने कोर्ट में कहा कि दो लोगों की चैट का हवाला दिया और कहा कि इसमें कैश को लेकर बातचीत हो रही है। हवाला के जरिए गोवा 45 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। अलग-अलग लोगों को बड़ी धनराशि दी गई। हमने इन लोगों की सीडीआर डिटेल हासिल की है। इनके फोन रिकॉर्ड भी हमारे पास हैं। विजय नायर की एक कंपनी से भी सबूत मिले हैं। चार रूट के जरिए पैसा गोवा ट्रांसफर किया गया। ईडी ने 10 दिन की कोर्ट से केजरीवाल रिमांड मांगी है।