ख़बरिस्तान नेटवर्क, अमृतसर : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 3 दिन के पंजाब दौरे पर हैं। पहले दिन केजरीवाल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अमृतसर के स्कूलों का जायजा लिया। जिसकी पूर्व मंत्री इंदरबीर निज्जर ने X पर पोस्ट शेयर कर तारीफ की। इस फोटो को लेकर विधायक कुंवर विजय प्रताप ने X पर लिखा कि - यह स्कूल मुझे भी जरूर दिखाना, अगर यह नया बना हो। बाद में डॉ. निज्जर की इस पोस्ट से कमेंट सेक्शन से कुंवर विजय प्रताप सिंह का कमेंट डिलीट कर दिया गया।
विधायक इंदरबीर ने की थी तारीफ
दरअसल अमृतसर से साउथ से विधायक इंदरबीर निज्जर ने अपने X पर स्कूल की फोटोज शेयर की हैं। जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि पंजाब की शिक्षा क्रांति में एक नई पहल। स्कूल ऑफ एमिनेंस। उनके इस पोस्ट के नीचे ही अमृतसर नार्थ के आप विधायक कुंवर विजय प्रताप ने कमेंट लिखा कि पिछली सरकारों की तरफ से इसे पहले ही स्मार्ट स्कूल बना दिया गया था।
कुंवर विजय प्रताप ने कमेंट करके खोल दी पोल
कुवंर विजय प्रताप ने इंदरबीर की पोस्ट के नीचे कमेंट किया कि डॉक्टर साहब आपको बहुत-बहुत बधाई हो। मुझे यह स्कूल जरूर दिखाओ। जहां तक मुझे पता है यह पहले से ही एक बेहतरीन स्कूल है और इस पिछली सरकारों की तरफ से पहले ही स्मार्ट स्कूल बना दिया गया था।
उन्होंने आगे लिखा कि इस स्कूल में मुझे कई बार जाने का मौका मिला है। यह जरूर है कि कुछ नए रेनेवोशन अब करवाए गए हैं। जहां तक मुझे पता है कि सतपाल डांग ने इस स्कूल की काया पलटी थी। उनकी भतीजी ने हाल ही में स्कूल में हुए एक फंक्शन में मुझे बुलाया था, जहां मुझे जाने का मौका मिला था।
स्कूल के रिजल्ट पहले से ही बहुत बेहतरीन होते हैं, मैं काफी समय से देख रहा हूं। हमने तो नए बेहतरीन स्कूल बनाने के वादे किए थे। कृप्या करके आप इस पर रोशनी डालें।
पहले भी घेर चुके सरकार
कुंवर विजय प्रताप सिंह ने इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान को बेअदबी मामलों की जांच को लेकर पत्र लिखकर अपनी सरकार पर सवाल खड़े किए थे।
फ्रंटफुट पर नहीं लाई आप
पंजाब में जब आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत से जीती तो सबका मानना था कि कुंवर विजय प्रताप सिंह के एक्सपीरियंस को देखते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। मगर अभी तक कुंवर विजय प्रताप सिंह को सरकार ने फ्रंटफुट पर नहीं आने दिया है। वह बैकफुट पर ही खेल रहे हैं और समय समय पर बाउंसर फेंकते रहते हैं।