पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में सुबह 10:51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए हैं। भूकंप के झटके अलीपुरद्वार में रिक्टर पैमाने पर 3.6 की तीव्रता से आए हैं। भारत में पिछले11 घंटो में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पंजाब में भी बुधवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए थे। जिसकी तीव्रता 3.2 आंकी गई है। इसमें किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके देर रात 1:13 बजे पर महसूस किए गए। वहीं भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। इससे पहले देश में कई जगहों पर झटके महसूस किए जा चुके हैं।
बता दें कि पिछले 3 दिनों में नेपाल में तीन बार, जबकि बीते एक महीने में दिल्ली में पांच बार भूकंप के तेज झटके आए हैं। शुक्रवार 3 नवंबर को नेपाल में 6.4 तीव्रता के भूकंप आने से करीब 160 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 165 से अधिक लोग घायल हो गए थे।