पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी जख्मी हो गई हैं। उनके सिर में चोट लगी है और खून बह रहा है। उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ममता बैनर्जी के जख्मी होने की जानकारी उनकी पार्टी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके दी है।
ट्रेड मिल पर वॉक करते लगी चोट
बताया जा रहा है कि ममता बैनर्जी घर में ट्रेडमिल पर वॉक कर रही थी। इस दौरान वह गिर गई। जिस कारण उनके माथे पर चोट आई है और गहरा कट लगा है और खून बह रहा है। इसके बाद ममता बैनर्जी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका ईलाज चल रहा है।
जनवरी में भी हुई थीं हादसे का शिकार
आपको बता दें कि ममता बैनर्जी इसी साल जनवरी के महीने में भी हादसे का शिकार हो गई थी। वह बर्धमान से वापिस कोलकाता आ रही थी को उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। जिस कारण उनके सिर में चोट लगी थी।