पंजाब में आज सुबह से ही बादल छाए हुए है । आज से एक बार फिर पंजाब और चंडीगढ़ में मौसम बदलेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने गरज और बिजली के साथ तेज हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है।
27 और 28 फरवरी को होगी ओलावृष्टि
इसके साथ ही पंजाब में 27 और 28 फरवरी को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। बता दे कि यह स्थिति वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के सक्रिय होने के कारण उत्पन्न हो रही है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में औसत अधिकतम तापमान में 2.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। हालाकि, यह लगभग सामान्य ही बना हुआ है। इस दौरान मोहाली और पटियाला में औसत अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक है।