पंजाब , हरियाणा में बारिश के कारण मौसम में काफी बदलाव हुआ है, जिससे भयानक गर्मी से राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, मौसम विभाग ने 12 मई यानी रविवार से मंगलवार तक कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। इस बीच अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट की संभावना है।
किसानों के लिए एडवाइजरी जारी
वहीं, मौसम विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक, किसानों को बारिश के दौरान फसलों की कटाई सुरक्षित स्थानों पर करनेऔर कीटनाशकों का उपयोग न करने की सलाह दी है। इसके अलावा आम लोगों को भी खराब मौसम के दौरान बाहर निकलने से परहेज करने और पेड़ों के नीचे शरण नहीं लेने को कहा गया है।
बिहार में बिजली गिरने से 11 की मौत
वहीं देश के कई राज्यों में तूफान और बिजली गिरने का सिलसिला जारी है। बिहार में पिछले 24 घंटे में आसमानी बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि आज 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। साथ ही मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कर्नाटक में आज तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।