लुधियाना में छावनी मोहल्ला में एक कार के ऊपर दीवार गिर गई। जिस कारण कार चकनाचूर हो गई। पर गनीमत यह रही कि जिस दौरान दीवार पर कार गिरी उस समय कार में कोई बैठा नहीं था। सिर्फ कार को ही नुकसान पहुंचा है।
बारिश के कारण कमजोर हो चुकी थी दीवार
लोगों का कहना है कि बीते दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। जिस कारण दीवार कमजोर हो गई होगी और कार के ऊपर गिर गई। कार का काफी ज्यादा नुकसान हो चुका है। कार के शीशे, बोनेट और शेड पूरी तरह से टूट चुके हैं।
दीवार गिरने के कारण हुआ लाखों का नुकसान
वहीं कार मालिक का कहना है कि इस हादसे के कारण उसे लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। क्योंकि कार का ज्यादातर हिस्सा टूट चुका है और इसे दोबारा ठीक करने में काफी ज्यादा खर्चा आने वाला है। जब कार गिरी तो उस समय गली में कोई नहीं था। वर्ना और भी ज्यादा नुकसान हो सकता था।