Vivo is bringing the first phone with 3D star technology in the market : वीवो इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Vivo V50 को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने हाल में इस फोन के डिजाइन को को टीज करना शुरू किया है। टीजर इमेज में फोन के दो कलर ऑप्शन, ड्यूल रियर कैमरा और ZEISS ऑप्टिक्स के साथ ऑरा लाइट को दिखाया गया है। वीवो V50 की सबसे खास बात है कि यह 3D स्टार टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने वाला भारत का पहला फोन है। यह फीचर फोन के बैक पैनल को लिविंग और ब्रीदिंग कैनवस जैसा बना देता है। इससे फोन का लुक भी बेहद यूनीक हो जाता है। फोन का बैक पैनल डायरेक्ट सनलाइट या फोकस्ड इनडोर लाइट पड़ने पर सितारों से जगमग रात वाले आसमान की तरह लगता है। कंपनी का यह फोन रोज रेड वेरिएंट में भी आएगा।
6000mAh की बैटरी वाला फोन
वीवो ने कहा कि यह फोन भारत में उपलब्ध 6000mAh की बैटरी वाला सबसे स्लिम फोन होगा। वीवो V50 के टाइटेनियम ग्रे वेरिएंट की थिकनेस केवल 7.39mm है। वहीं, फोन का रोज रेड वेरिएंट 7.57mm और स्टारी नाइट ब्लू 7.67mm थिक होगा। यह फोन V सीरीज का पहला फोन है, जो क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। कंपनी ने कहा कि वीवो V50 भारत में होने वाली शादियों को और प्रो बनाने आ रहा है।
50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
फोन में आपको नए ZEISS Portrait स्टाइल्स देखने को मिल सकते हैं। पिछली लीक्स के अनुसार यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी दो रियर कैमरे देने वाली है। ये दोनों कैमरे 50 मेगापिक्सल के होंगे। वहीं, सेल्फी के लिए भी कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। यह फोन 18 फरवरी को भारत में लॉन्च हो सकता है।
वीवो X200 प्रो भी जल्द लॉन्च
वीवो X200 और X200 प्रो दिसंबर 2024 में भारत में लॉन्च हुए थे। अब कंपनी इस सीरीज के एक और फोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन का नाम Vivo X200 Pro Mini है। स्मार्टप्रिक्स की रिपोर्ट के अनुसार यह फोन इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी एंट्री अप्रैल में हो सकती है। यह फोन चीन में लॉन्च हो चुका है। माना जा रहा ही इसके इंडियन वेरिएंट के फीचर चाइनीज वेरिएंट जैसे ही होंगे।
50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे
फोन के चाइनीज वेरिएंट में 6.31 इंच का क्वॉड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन की बैटरी 5700mAh की है और यह 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।