चेज़ मास्टर कहे जाने वाले विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल हो रही 10वीं की मार्कशीट में विराट कोहली को सबसे ज्यादा नंबर इंग्लिश के विषय में मिले हैं। जिसमें विराट कोहली ने 100 में से 83 नंबर हासिल किए हैं।
मैथ्स में मिले सबसे कम नंबर
लक्ष्य का पीछा करना हो तो विराट कोहली का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज दौड़ता है। उन्हें पता होता है कि कब रन रेट ऊपर लेकर जाना है और किस गेंदबाज पर अटैक करना है। जिस तेजी से क्रिकेट की फील्ड पर रन को लेकर विराट कोहली का दिमाग दौड़ता है, पर स्कूल में उस तेजी उनका दिमाग मैथ्स में नहीं दौड़ता था। यही कारण है कि उन्हें 100 में से सिर्फ 55 नंबर मिले जो उनकी 10वीं की मार्कशीट में सबसे कम हैं।
इंग्लैंड में परिवार के साथ हैं कोहली
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के जीतने के बाद भारत लौटे। इसके बाद तुरंत वह पत्नी अनुष्का, बेटी वामिका और बेटे अकाय से मिलने के लिए इंग्लैंड पहुंच गए। विराट कोहली फिलहाल इंग्लैंड में ही हैं और अपने परिवार के साथ समय बीता रहे हैं।
टी20 से ले चुके हैं संन्यास
टी20 वर्ल्ड के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने 77 रन की पारी अहम खेली थी। वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद ही विराट ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का ऐलान कर दिया और कहा कि अब युवाओं को मौका देने की बारी है।
श्रीलंका सीरीज से जुड़ेंगे टीम के साथ
विराट कोहली इस समय परिवार के साथ इंग्लैंड में छुट्टियां बीता रहे हैं। पर वह श्रीलंका में होने वाली आगामी सीरीज में खेलेंगे। इस सीरीज से ही कप्तान रोहित शर्मा भी मैदान में दोबारा वापिस आएंगे। क्योंकि कोच बनने के बाद यह गौतम गंभीर की पहली सीरीज होगी।