वेनेजुएला में राष्ट्रपति निकोल्स मादुरो के चुनाव जीतने के बाद प्रदर्शन शुरू हो गया। देखते ही देखते ही इस प्रदर्शन ने हिंसा का रूप धारण कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हिंसा में 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
विपक्ष ने लगाए धांधली के आरोप, जांच की मांग
मादुरों के चुनाव जीतने के बाद विपक्ष ने चुनाव के नतीजों में धांधली के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद विपक्षी पार्टियों के साथ लोग सड़कों पर आ उतरे। मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वेनेजुएला सरकार से वोटिंग डाटा जारी करने के लिए कहा है।
प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने चलाई गोलियां
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ने की कोशिश की जिसे रोकने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियां दागीं और आंसू गैस छोड़े। जिसके बाद फोर्स ने प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति भवन को कब्जा करने की मंशा को नाकाम कर दिया।
28 जुलाई को वेनेजुएला में हुए थे चुनाव
28 जुलाई को वेनेजुएला में चुनाव हुए थे। चुनाव से पहले हुए सर्वे में विपक्षी उम्मीदवार एडमंडो गोंजालेज की आसान जीत बताई गई थी। हालांकि, चुनाव परिणाम इसके उलट आए। निकोलस मादुरो चुनाव जीत गए। हालांकि, विपक्ष ने इस जीत को मानने से इनकार कर दिया है। विपक्ष का दावा है कि चुनाव आयोग ने रिजल्ट में धांधली की है।