वाल्मीकि सेना पंजाब ने गोराया में पार्षद अंजू अटवाल को अपना समर्थन दिया है। वाल्मीकि सेना पंजाब के अध्यक्ष नव विकास सिंपू ने कहा कि शहर में लोग अंजू अटवाल के काम से काफी खुश हैं। जनता ने एक ही परिवार को दो टिकटें दी हैं। जिससे पता चलता है कि लोग उनके काम से कितना प्रभावित हैं। शहर की समस्याओं से अटवाल परिवार परिचित है और गोराया में अगर कमेटी का कोई प्रधान बनने का हकदार है तो वह अंजू अटवाल हैं।
लोग अंजू अटवाल के काम से खुश
वाल्मीकि सेना पंजाब के अध्यक्ष नव विकास सिंपू ने कहा कि हम अंजू अटवाल को पार्षद बनने और नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए हैं। गोराया शहर का माहौल देखकर यह पता लगता है कि लोग अंजू अटवाल के कामों से खुश हैं और अगर राजनीति तौर पर देखें तो काफी सीनियर नेता हैं।
अटवाल परिवार शहर की समस्याओं से अवगत
उन्होंने आगे कहा कि अंजू अटवाल के पति संजय अटवाल पिछले 20-25 सालों से जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और लोगों की सेवा करते हुए आ रहे हैं। पिछली बार अटवाल परिवार कांग्रेस की सीट से जीते थे और इस बार वह आप की सीट से जीते हैं। यहां तक कि अंजू अटवाल के पति के बड़े भाई भी इस बार जीते हैं। जिसका मतलब है कि लोग उन्हें चाहते हैं। शहर की समस्याओं से अटवाल परिवार परिचित है और गोराया में अगर कमेटी का कोई प्रधान बनने का हकदार है तो वह अंजू अटवाल हैं।
अंजू अटवाल के साथ पूरा वाल्मीकि समाज
नव विकास सिंपू ने कहा कि पूरा वाल्मीकि समाज अंजू अटवाल के साथ है और उनकी सीट को लेकर पूरे पंजाब की नजर थी। क्योंकि अंजू अटवाल के पति संजय अटवाल पूरे पंजाब में बड़ा रसूख रखते हैं और हमारे वाल्मीकि समाज में नाम है। क्योंकि वह हर सुख-दुख में हमारे साथ रहते हैं। अगर सरकार अंजू अटवाल को मेयर या फिर कमेटी प्रधान घोषित करती है तो उसका पूरा प्रभाव पंजाब के वाल्मीकि समाज पर पड़ेगा।