उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी अमृतसर पहुंचे और श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जहां दुनिया भर से लोग चार धाम की यात्रा के लिए उत्तराखंड आते हैं। वहीं श्री हेमकुंट साहिब के दर्शन के लिए भी तीर्थयात्री बड़ी संख्या में आते हैं।
यात्रा आसान बनाने के लिए रोपवे का काम शुरू
इस दौरान धामी ने कहा कि श्री हेमकुंट साहिब यात्रा को सरल बनाने के लिए और बुजुर्गों के लिए वहां रोपवे का काम शुरू हो गया है। आने वाले समय में तेजी से काम आगे बढ़ेगा। यात्रा आसान हो जाएगी।
बता दें कि धामी लगातार 5 दिनों से पंजाब के दौरे पर है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है। उसी प्रकार उत्तराखंड भी प्रगति के पथ पर है।
125 किलोमीटर की रेललाइन हो रही तैयार
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेललाइन का काम भी बहुत तेजी से चल रहा है। 125 किलोमीटर की रेललाइन है और यात्रा 100 किलोमीटर लंबी सुरंग से ज्यादा। रेललाइन बन रही है और भारत का ऐसा पहला रेलमार्ग होगा। शिरोमणि कमेटी ने चार धाम यात्रा की रेजिस्ट्रेश के साथ श्री हेमकुंट साहिब की रेजिस्ट्रेशन पर विरोध जताने पर कहा कि हम इस पर विचार करेंगे और सुझाव के मुताबिक इसे ठीक किया जाएगा।
श्री हरमंदिर साहिब के सूचना केंद्र में सचिव प्रताप सिंह, प्रबंधक भगवंत सिंह धंगेरा और अन्य ने भी पुष्कर सिंह धामी को सम्मानित किया। जब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने श्रद्धालुओं की आपत्ति से पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया तो प्रताप सिंह ने कहा कि चार धामों के पंजीकरण के साथ ही श्री हेमकुंट साहिब का पंजीकरण भी चल रहा है।