खबरिस्तान नेटवर्क: देहरादून हरिद्वार हाईवे पर आज सुबह एक भीषण हादसा हो गया। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन कारों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार खंभे से जा टकराई। इस हदसे में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा
बता दें कि सोमवार की सुबह एक ट्रक देहरादून-हरिद्वार की हाईवे की ओर जा रही थी। लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। जिस कारण वो अनियंत्रित हो गया और वाहनों से टकरा गया। इस हदसे में दो वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस हदसे का एक विडियो भी सामने आया है।
ट्रक चालक को लिया हिरासत में
कार में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मृतकों के शवों को बाहर निकालकर मुर्दाघर भिजवा दिया है। मृतकों की पहचान भी हो चुकी है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।