नवांशहर से दुखद खबर सामने आई है। यहां गांव माजरी नौ आबाद में प्रभात फेरी से आ रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, पांच युवक मोटरसाइकिल पर आ रहे थे और एक कार से टक्कर में युवकों की मौत हो गई और तीन युवक घायल हो गए।
मृतकों की पहचान साहिलऔर सुखवीर सरोआ के रूप में हुई है। एक मोटरसाइकिल पर पांच युवक आ रहे थे। लेकिन अचानक सामने से आ रही कार से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और तीन युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।