यूपी के बहराइच में रविवार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन जुलूस को लेकर बवाल हो गया। डीजे की आवाज को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। इसके बाद फायरिंग हुई और पत्थर भी चले थे। गोली लगने से रामकुमार मिश्रा की मौत हो गई थी। जिससे शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
हालात हुए बेकाबू, अस्पताल और शोरुम में लगाई आग
मौत की खबर फैलने के बाद इलाके में हालात बेकाबू हो गए हैं। हजारों की भीड़ ने अस्पताल में आग लगा दी। कई शोरूम-दुकानों को फूंक दिया। भीड़ को देखकर पुलिस पीछे हट गई। इससे पहले गुस्साए लोगों ने 5 किमी. लंबी शव यात्रा निकाली। आसपास के जिलों से और फोर्स बुलाई गई है।
पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड
एसपी ने बताया कि लापरवाही को लेकर 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा. हिंसा करने वालों को पकड़ा जा रहा है। अब 30 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। हालांकि, एसपी की कार्रवाई के बाद भी इलाके के लोगों में गुस्सा बना हुआ है। उनका कहना है कि पुलिस ने लापरवाही बरती और पीड़ितों पर ही लाठियां मारी। अगर पहले से तैयारी की होती तो इतनी बड़ी वारदात ना होती।
सीएम मामले पर रख रहे हैं नज़र
सीएम योगी बहराइच हिंसा पर नजर रखे हैं। उन्होंने DGP को इस मामले पर पल-पल की अपडेट देने को कहा है। इसी के साथ ही आला अफसरों को भी निर्देश दिया गया है कि वह तुरंत बहराइच पहुंचे और स्थिति को संभाले। इसके साथ ही अगले आदेशों तक हिंसा प्रभावित इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया है।