घने कोहरे और वाहनों की तेज रफ्तार के चलते जम्मू-अमृतसर नेशनल हाईवे पुलिस नाका बोम्बारी बाईपास पर बड़ा हादसा हो गया है। यह हादसा सुबह 08:45 पर हुआ है। अमृतसर से गुरदासपुर की ओर जा रहा किन्नुओं से भरा ट्रक पुलिस चौकी बंबारी बाईपास के पास एक गाड़ी पर गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया है।
सड़क सुरक्षा बल ने करवाया अस्पताल में भर्ती
कार में बैठे दो युवकों की जान इस दौरान बाल-बाल बची है। इस हादसे में ट्रक ड्राईवर भी घायल हो गया है। वहीं सड़क सुरक्षा बल ने मौके पर आकर घायल हुए कार और ट्रक चालक को बाहर निकाला और सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है।
धुंध के कारण हुआ हादसा
ट्रक चालक ने बताया कि जब सुबह वह अमृतसर से आ रही पीबी 06 एई 1947 गुरदासपुर शहर में बस स्टैंड की ओर मुड़ने वाली थी तो धुंध के चलते चालक को कुछ भी नजर नहीं आया। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और कार पर गिर गया। इससे किन्नुओं से भरा ट्रक और कार दोनों बुरी तरह टूट चुके हैं हालांकि किसी को कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।