पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में आज सुबह करीब 4 बजे ट्रेन हादसा के बाद करीब 51 ट्रेन प्रभावित हुई है साथ ही 7 ट्रेन कैंसिल हो गई है। साथ ही कई के रूट डायवर्ट कर दिए गए है। वहीं उत्तर रेलवे ने कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए हैं। लुधियाना का 94178-83569, जालंधर 81461-39614,अमृतसर 74969-66206, पठानकोट 94637-44690 व जम्मू तवी के 019124-70116 नंबर पर जानकारी ली जा सकती है।
ट्रेन हादसे में 51 ट्रेन प्रभावित
रेलवे के मुताबिक, राजपुरा, पटियाला और धुरी से ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इसके साथ ही कुछ अन्य ट्रेनों को भी चंडीगढ़ के रास्ते से डायवर्ट किया गया है। वहीं करीब 51 ट्रेन प्रभावित हुई है।
एक गाड़ी दूसरी से टकराई, बोगियां ऊपर चढ़ीं
जानकारी के मुताबिक, हादसा मालगाड़ी के लिए बने डीएफसीसी ट्रैक के न्यू सरहिंद स्टेशन के पास हुआ। यहां कोयले से लदी 2 गाड़ियां खड़ी थीं। आज सुबह एक मालगाड़ी का इंजन दूसरे से टकरा गया। इसके बाद इंजन पलट गया और अंबाला से जम्मू तवी जा रही सवारी गाड़ी समर स्पेशल में फंस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी की बोगियां भी एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गईं।
रेल हादसे को लेकर CM मान का ट्वीट
सरहिंद में हुए ट्रेन हादसे पर CM भगवंत मान ने दुख जताया और ट्वीट भी किया। सीएम मान ने ट्वीट करते हुए लिखा की भगवान का शुक्र है कि इस हादसे में जानी नुक्सान से बचाव रहा। इस संबंध में प्रशासन को मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।