जयपुर से एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसे देख आप भी सहम जाएंगे। दरअसल जयपुर के एक्सप्रेस वे पर एक ट्रेलर अचानक बेकाबू हो गया और रेलिंग तोड़ते हुए नीचे एक ट्रैक्टर पर गिर गया। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
घटना की सीसीटीवी फुटेज आई सामने
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक्सप्रैस वे पर जा रहा ट्रेलर अचानक बेकाबू होकर नीचे ट्रैक्टर पर गिर जाता है। इस दौरान ट्रैक्टर के पीछे से गाड़ी लेकर आ रहा व्यक्ति हादसा देखकर गाड़ी अपनी रोक लेता है। वहीं गाड़ी से पीछे आ रही एक ई-रिक्शा रोक लेता है।
हादसे में किसी के हताहत के सूचना नहीं
फिलहाल हादसे में किसी के हताहत की सूचना नहीं आई है। हालांकि हादसे में ट्रैक्टर सवार को चोटें आई हैं।