अगर आप ने भी अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है तो जल्द अपडेट करवा लें। नहीं तो आपको अपडेट करवाने के लिए फीस देनी पड़ेगी। क्योंकि मौजूदा समय में बैंक से लेकर पासपोर्ट तक हर जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है।
कल है फ्री में अपडेट करवाने का आखिरी दिन
धार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कराने की डेडलाइन 14 सितंबर, 2024 तय की गई है। अगर आप कल यानी 14 सितंबर तक अपने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट नहीं कराते हैं तो आपको इसके लिए फीस देनी होगी। यह फीस अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है।
रह सकते हैं सरकारी योजनाओं से वंचित
अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाते हैं तो आप कई सरकारी सुविधाओं से भी वंचित रह सकते हैं। क्योंकि अपडेट किए गए आधार कार्ड पर ही सरकार पेंशन, स्कॉलरशिप और विभिन्न सेवाएं दे रही हैं। इसलिए जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड अपडेट करवाएं।