मशहूर पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ आज लुधियाना में लाइव शो करने आ रहे है। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है। करीब 3500 पुलिस कर्मी और 800 प्राइवेट सिक्योरिटी की तैनाती की जा रही है। दिलजीत दोसांझ का यह ‘दिल लुमिनाटी टूर’ का फाइनल कॉन्सर्ट पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) मैदान के फुटबाल स्टेडियम में है।
बता दें कि टिकटों की बुकिंग शुरू होते ही सिल्वर टिकट की कीमत 5 हजार रुपये, गोल्डन टिकट की कीमत 9 हजार रुपये और फैनपिट टिकट की कीमत 15 हजार रुपये रखी गई थी। लेकिन शहर में कालाबाजारी शुरू हो गई है और कई टिकटें 50-50 हजार रुपये में बेची गई थी।
12 मिनट में ही सारी टिकटें हुई सेलआउट
वहीं दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट को लेकर जैसे ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई तो 12 मिनट में ही सारी टिकटें सॉल्डट आउट हो गई। एडीसीपी रमनदीप भुल्लर ने बताया कि उनके मुताबिक 50 हजार से ज्यादा लोग इसमें भाग ले सकते हैं। जिसके कारण ट्रैफिक की स्थिति से निपटने के लिए कई रूट भी डायवर्ट किए गया है।
पिछले 1 सप्ताह से इस शो की तैयारियां जोरों से चल रही थी। दिलजीत के तरफ़ से प्रशासन को कुल खर्च 20.65 लाख अदा किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने कनसर्ट के टिकट की कैटेगरी के मुताबिक पार्किंग की लिस्ट जारी कर दी है।
पुलिस ने फेसबुक पर शेयर किया पार्किंग प्लान
पार्किग वाली जगह तक पहुंचने के लिए रूट की जानकारी भी लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट के फेसबुक पेज पर डाल दी गई है। कॉन्सर्ट दर्शकों के लिए पुलिस ने करीब 14 हजार गाड़ियों की पार्किग की व्यवस्था की है। इन गाड़ियों को शहर में 19 जगहों पर पार्क किया जाएगा।
एंट्री से लेकर गाड़ियों की पार्किंग के लिए लोकैशन तय
पीएयू के गेट नंबर 8 से VVIP की एंट्री होगी। उनकी गाड़ियां गेट नंबर 8 के नजदीक हेलीपैड ग्राउंड में खड़ी होंगी। साथ ही VIP और MIP लाऊंज के दर्शकों की एंट्री गेट नंबर 2 से होगी। इन दर्शकों की करीब 500 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था पीएयू गेट नंबर दो के बाईं तरफ ग्राउंड में की गई है। वहीं प्रशासन और सरकारी अफसरों की एंट्री गेट नंबर 5 से होगी। 300 गाड़ियां पॉल ऑडिटोरियम, थापर हॉल और हॉकी ग्राउंड में पार्क करवाई जाएंगी। पुलिस अफसरों की 550 गाड़ियां पीएयू के डॉ. मनमोहन सिंह ऑडिटोरियम और गेट नंबर 4 में स्मार्ट स्कूल के नजदीक खड़ी होंगी।
सिल्वर टिकट वाले गेट नंबर 1 से पैदल दाखिल होना पड़ेगा। उनकी 5 हजार गाड़ियां करीब पौने 3 किलोमीटर दूर गवर्नमेंट कॉलेज, तीन किलोमीटर दूर खालसा कॉलेज घुमार मंडी, रोटरी क्लब रोड और नवदुर्गा मंदिर रोड पर एक किलोमीटर के दायरे में सड़क के दोनों तरफ, रोटरी क्लब के सामने पावरकॉम कालोनी, पक्खोवाल अंडर ब्रिज, वेरका के सामने पावरकॉम आफिस, सराभा नगर थाने के नजदीक मार्केट, वेस्टसाइड और ओमेक्स पार्किग में गाड़ियां खड़ी की जाएगी।
गोल्ड टिकट धारकों की गेट नंबर दो से पैदल एंट्री होगी। उनकी 5800 गाड़ियां करीब पौने 3 किलोमीटर दूर गवर्नमेंट कॉलेज, ढाई किलोमीटर दूर डीसी आफिस की मल्टीस्टोरी पार्किग, ज्यूडीशियल कंप्लैक्स, गुरु नानक देव भवन में खड़ी की जाएंगी।इसके अलावा गोल्ड पास धारकों की गाड़ियां पौने 3 किलोमीटर दूर सुखदेव थापर सीनियर सेकेंडरी स्कूल भारत नगर, पौने 2 किलोमीटर दूर गुरु नानक पब्लिक स्कूल सराभा नगर, सेक्रेड हार्ट स्कूल सराभा नगर, सेक्रेड हार्ट स्कूल बीआरएस नगर में खड़ी होंगी।
डायवर्ट ट्रैफिक
लाडोवाल चौक - लाडोवाल चौक से सर्दन बाइपास के रास्ते संगरूर, मलेरकोटला जाने वाला ट्रैफिक जालंधर बाइपास, शेरपुर, साहनेवाल, टिब्बा नहर, डेहलों के रास्ते जाएगा।
जालंधर बाइपास चौक - फिल्लौर साइड से मुल्लांपुर, जगराओं जाने वाला ट्रैफिक जालंधर बाइपास, बस्ती जोधेवाल चौक, साहनेवाल के रास्ते टिब्बा मुल्लांपुर, जगराओं जाएगा।
शेरपुर चौक - शेरपुर चौक, बस स्टैंड क रास्ते वेरका साइड जाने वाले ट्रैफिक को शेरपुर चौक, जालंधर बाइपास, लाडोवाल चौक से भेजा जाएगा।
टिब्बा नहर पुल - दोराहा से साहनेवाल साइड, टिब्बा नहर पुल के रास्ते वेरका, मुल्लांपुर जगराओं फिरोजपुर साइड से जाने वाली ट्रैफिक को टिब्बा नहर पुल पर डायवर्ट करके डेहलों के रास्ते भेजा जाएगा।
डेहलों चौक - डेहलों चौक, गिल नहर पुल के रास्ते वेरका साइड जाने वाले वाहनों को डेहलों चौक डायवर्ट करके टिब्बा नहर पुल साहनेवाल चौक के रास्ते भेजा जाएगा।
बी-7 चौक - पक्खोवाल रोड, भाईबाला चौक से ग्रैंडवॉक चौक साइड जाने वाली ट्रैफिक को डायवर्ट करके वापस पक्खोवाल साइड भेजा जाएगा।
कोहाड़ा चौक - चंडीगढ़ साइड, समराला चौक लुधियान आने वाले वाहनों को साहनेवाल, सिधवां कैनाल के जरिए डायवर्ट कर वाया टिब्बा, मुल्लांपुर, जगराओं साइड भेजा जाएगा।
समराला चौक - चंडीगढ़ साइड, समराला चौक, लुधियाना आने वाले वाहनों को शेरपुर चौक या जालंधर बाइपास चौक के रास्ते भेजा जाएगा।