जालंधर ज्यूडिशियल कोर्ट के वकीलों की तरफ से आज हड़ताल की गई है। एडवोकेट आर के भल्ला ने कहा कि कोर्ट की बिल्डिंग की हालत बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि कोर्ट में ना कोई एयरकंडीशन चल रहा है और ना ही कोई सफाई की व्यवस्था है। कोर्ट में वर्किंग कंडीशन इतनी खराब हो गई है, यहां पर काम करना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि अगर बारिश होती है तो यहां गेट और अंदर पानी इकट्ठा हो जाता है। जिसके चलते वकीलों ने अपने स्तर पर निकलने का अलग रास्ता बनाया है।
बाथरूम के दरवाजे तक टूटे
कोर्ट की हालत इतनी खस्ता है कि यहां पर बाथरूम के दरवाजे टूटे हुए है, ब्लिडिंग पर पेंट होने वाला है। पंजाब सरकार और पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (PWD) से लगातार अपील की जा रही है कि हमारी मांगों को पूरा किया जाए।
सरकार और PWD के सामने रखी मांगे
उन्होंने कहा कि मसले का हल ना होने के चलते आज वकीलों ने मिलकर आम जनता के हित को देखते हुए आज नो वर्क डे रखा है। वहीं, अन्य एडवोकेट ने कहा कि 3 अगस्त को वकीलों की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। जिसमें सीएम भगवंत मान और पीडब्लयू के अधिकारियों को बार की परेशानियों को रखा था।
कोई भी समस्या सुनने नहीं आया
उन्होंने कहा था कि कपूरथला चौक से जुवेनाइल कोर्ट को यहां लाया जाए। वहीं, दूसरा निवेदन किया था कि कोर्ट की बिल्डिंग काफी खस्ता हालत में है। उन्होंने कहा कि इस निवेदन के बाद अब तक ना तो पंजाब सरकार ने उन्हें मसले को लेकर बुलाया है और ना ही पीडब्लयू डिपार्टमेंट से कोई मसले की समस्या सुनने के लिए आया है।