To earn money, the boy bought 200 houses, is earning 8 crores only from rent : इंसान कुछ न कुछ तरीका पैसे कमाने के लिए ढूंढ ही लेता है। अगर ये तरीका सही पड़ जाए, तो बात बन जाती है लेकिन अगर ये दांव उल्टा पड़ जाए, तो स्थिति पलट जाती है। जापान के एक शख्स ने छोटी सी उम्र से अमीर बनने का सपना देखा था और उसने जो सोचा, वो अपने आपमें कमाल था। इसकी गवाही ये बात देती है कि आज वो 200 घरों का मालिक है। कुछ लोगों ने माना कि इसके लिए दिमाग और जुनून के साथ-साथ भाग्य का साथ होना भी ज़रूरी है। इस शख्स की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ज्यादातर लोग इस शख्स के दूरदृष्टि और उसकी फाइनेंशियल अंडरस्टैंडिंग की तारीफ कर रहे हैं।
200 घरों का मालिक है शख्स
38 साल के हयातो कवामुरा नाम के शख्स की कहानी इस वक्त चर्चा में है। जापान के ओसाका में रहने वाले हयातो ने छोटी सी उम्र से ही रियल एस्टेट में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी थी और अब वो 200 घरों का मालिक है। छोटी सी उम्र से ही उसे पहाड़ियों में बसे पुराने घरों को देखना पसंद था। यहां तक कि जब वो पढ़ाई करता था तब भी अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ ऐसी ही जगहों पर जाया करता था। उस वक्त वो इन्हें खरीद तो नहीं सकता था लेकिन ऐसी प्रॉपर्टी खरीदना उसका पुराना सपना था। ग्रैजुएशन पूरा होने के बाद उसने प्रॉपर्टी रेंटल कंपनी में काम करके इससे जुड़े गुर सीखने लगा।
8 करोड़ रुपये साल की कमाई
हालांकि उसका सपना हमेशा से ही घर खरीदना था। 23 साल की उम्र में उसने अपना पहला घर 9,34,945 रुपये में खरीदा और इससे हर साल 1,89,368 रुपये रेंट कमाने लगा। 6 साल बाद उसने इसी घर को 23,94,956 रुपये में बेच दिया और पुराने और सुदूर इलाके में मौजूद घरों को खरीदने लगा। थोड़े रेनोवेशन के बाद वो इन्हें किराये पर दे देता और उससे पैसे कमाकर दूसरे घर लोन पर लेता। साल 2018 तक उसने अपनी कंपनी खड़ी कर ली, जिसका नाम मेरीहोम रखा। पिछले कुछ सालों में हयातो के पास कुल 200 घरों का मालिकाना हक है, जिनसे वो हर साल 7 करोड़ 79 लाख रुपये से भी ज्यादा किराया कमा रहा है।