ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना के खन्ना में वीरवार सुबह-सुबह बीजा चौक पर मिनी बस और पत्थर से लदे टिप्पर की टक्कर हो गई। जिसके बाद बस पलट गई। इस हादसे में 20 से ज्यादा महिलाएं जख्मी हो गई हैं। वहीं 10 महिलाओं की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। जिनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
बस से काम पर जा रही थीं महिलाएं
बताया जा रहा है कि सभी महिलाएं एक फैक्ट्री में काम करती हैं और वह मिनी बस में बैठकर काम पर जा रही थीं। इस दौरान बीजा चौक पर जैसे ही बस रुकी तो तेज रफ्तार टिप्पर ने आकर साइड से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बस पलट गई और महिलाएं चीखने-चिल्लाने लग पड़ीं।
लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने तुरंत महिलाओं को बस से निकाला और एंबुलेंस से उन्हें फिर अस्पताल में भर्ती करवाया। लोगों के मुताबिक बस और टिप्पर दोनों तेज स्पीड में चल रहे थे और कंट्रोल न कर पाने की वजह से यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद पुलिस ने बस और टिप्पर को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।