खबरिस्तान नेटवर्क:दुबई में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां बेकरी में काम कर रहे तीन भारतीय नागरिकों पर पाकिस्तानी नागरिकों ने तलवार से हमला किया गया है। इस हमले में दो की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतकों की पहचान 35 साल के अश्तापु प्रेमसागर , श्रीनिवास और घायल युवक के रूप में हुई है। वह तीनों तेलंगाना के निवासी है।
जानकारी के अनुसार तीनों भारतीय नागरिक दुबई के एक बेकरी में काम करते थे। वह अपने और अपने परिवार के अच्छे भविष्य के लिए दुबई में काम करने के लिए गए थे। लेकिन उनकों इस बात का पता नहीं था के उनका यह सपना कभी सच नहीं होने वाला है।
हcलावर धार्मिक नारे लगाते हुए बेकरी में घुसे और उन्होनें तेलंगाना के तीन भारतीयों पर तलवार से हमला करना शुरू कर दिया जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई और एक गंभार रूप से घायल हो चुका है।
परिजनों का आरोप है कि हमला एक पाकिस्तानी नागरिक की और से किया गया है, जो धार्मिक नारे लगाते हुए तलवार के साथ बेकरी में घुसा और तीनों भारतीयों पर बेरहमी से हमला कर दिया। घायल प्रेमसागर के चाचा ने बताया कि वह पछले 5-6 साल से दुबई में काम कर रहा था।उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं, जिनका भविष्य अब मुश्किल में पड़ चुका है।मृतकों के परिवार वालों ने सरकार से अपील कि है कि सरकार शव को भारत लाने में उनकी मदद करें।