बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल को शनिवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। पुलिस के मुताबिक, ईमेल में कहा गया था कि होटल में बम लगाए गए हैं और वे जल्द ही फट जाएंगे। जिसके बाद होटल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
जांच में जुटी टीम
बम निरोधक दस्ता गहन जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं। जिसके बाद बम डिस्पोजल, फायर ब्रिगड़ की टीम पूरे परिसर में तलाशी अभियान चलाने के लिए मौके पर पहुंचे। साथ ही डॉग स्क्वायड की मदद ली गई। हालांकि जांच में अभी तक कुछ नहीं मिला है। होटल की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। इससे पहले दिल्ली के स्कूलों- शॉपिंग मॉल और गुरुग्राम के मॉल को भी बम से उड़ाने के धमकी मिली थी। पिछले कुछ समय से बड़े संस्थानों के बम से उड़ाने की धमकी से भरे ईमेल मिल रहे हैं।
एक साथ दिल्ली के 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी । जिसके बाद से हड़कंप मच गया था।
- इन स्कूलों को मिली धमकी
- डीपीएस स्कूल, रोहिणी
- डीपीएस स्कूल, वसंत कुंज
- डीपीएस स्कूल, द्वारका
- डीपीएस स्कूल, नोएडा सेक्टर 30
- डीपीएस, ग्रेटर नोएडा
- डीएवी स्कूल, पीतमपुरा
- डीएवी स्कूल, दक्षिण पश्चिम दिल्ली
- डीएवी स्कूल, पूर्वी दिल्ली
- संस्कृति स्कूल, नई दिल्ली
- एमिटी स्कूल, पुष्प विहार
- सेंट थॉमस, करोल बाग
- बाल भारती स्कूल, पूसा रोड
- अल्चोन पब्लिक स्कूल, मयूर विहार
- एलकॉन इंटरनेशनल, मधू विहार
- ग्रीन वैली स्कूल, नजफगढ़
- रयान इंटरनेशनल स्कूल
- मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार
- हिलवुड्स अकादमी, प्रीत विहार
- रामजस, आरके पुरम
- बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका
- स्प्रिंगडेल्स, पूसा रोड
- एनकेबीपीएस, रोहिणी
- श्री राम वर्ल्ड स्कूल, द्वारका
- सेंट थॉमस चावला
- जीडी गोइंका, सरिता विहार
- सचदेवा ग्लोबल स्कूल, द्वारका
पहले भी मिल चुकी है धमकी
इससे 12 फरवरी 2024 को दिल्ली के पुष्प विहार में स्थित एमिटी स्कूल को बम से उड़ने की धमकी मिली थी। सूचना के बाद स्कूल को खाली कराया गया। वहीं दो फरवरी 2024 को डीपीएस आरके पुरम को एक धमकी भरा मेल मिला था। जिसमें स्कूल को बम से उड़ा देने की बात लिखी थी। इस पर डीसीपी रोहित मीना ने कहा था कि जांच में कुछ नहीं मिला था।