एक्ट्रेस कृति सेनन ने अलीबाग में द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा में एक प्रीमियम प्लॉट खरीदा हैं। इसी के साथ वह अमिताभ बच्चन की पड़ोसी बन गई हैं। सूत्रों की मानें तो 2000 स्क्वायर फीट के इस प्लॉट के लिए, एक्ट्रेस ने तकरीबन 2.25 करोड़ रूपए चुकाए हैं। प्लॉट के रेजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए, कृति के पिता, राहुल सेनन मौजूद थे।
कृति सेनन ने कहा, 'मुझे खुशी है कि अब मैं अलीबाग के इस जमीन की मालिक हूं। अपनी खुद की जमीन खरीदना मेरे लिए बहुत अधिक मायने रखता है, लंबे समय से मेरी निगाहें अलीबाग पर ही टिकी थी। मैं ऐसी जगह पर ही निवेश करना चाहती थी, जहां मुझे शांति और प्राइवेसी मिल सके। यहां तक कि मेरे पिता भी इस निवेश से बेहद खुश हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'यह बेहतरीन लोकेशन है, मांडवा जेट्टी से मात्र 20 मिनट की दूरी पर अलीबाग के बीचों-बीच स्थित है। अलीबाग में निवेश के लिए इससे बेहतर समय कोई और नहीं हो सकता।'
बता दें, अप्रैल 2024 में अमिताभ बच्चन ने भी अलीबाग के इसी प्रोजेक्ट में 10,000 स्क्वायर फीट का प्लॉट खरीदा था। इतना ही नहीं, वह अयोध्या में भी इसी प्रोजेक्ट में निवेश कर चुके हैं। वहां भी उन्होंने 10,000 स्क्वायर फीट का प्लॉट खरीदा हैं।