There will be bumper recruitment in Union Bank of India : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती की जाएगी। बैंक की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अनुसार अपरेंटिस के 500 पद भरे जाएंगे। आवेदन करने के लिये अभ्यर्थियों को साइट पर जाना होगा। इसके अलावा अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 17 सितंबर 2024 तय की गई है। अभ्यर्थी डायरेक्ट लिंक की मदद से भी फटाफट आवेदन कर सकते हैं।
जरूरी शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है।
उम्र सीमा में छूट
उम्मीदवार की उम्र सीमा की बात करें तो आवेदक की उम्र 20 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
कैसे होगा चयन
लिखित परीक्षा: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
मेडिकल परीक्षा: लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
अंतिम चयन: अंतिम चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं फिर उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार को अपरेंटिस अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें। अब अभ्यर्थी मांगी गई सभी जानकारी भरें। इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें फिर अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा करें। इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट करें फिर अभ्यर्थी फॉर्म को डाउनलोड करें। अंत में उम्मीदवार इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें।