ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर नगर निगम हाउस की पहली मीटिंग हुई। जैसे ही मेयर विनीत धीर ने शहर की सुंदरता और विकास कार्यों के लिए होने वाले काम के बारे में जानकारी देना शुरू किया तो विपक्षी पार्टियों के पार्षदों ने जबरदस्त हंगामा किया और मेयर के खिलाफ नारेबाजी भी की। मीटिंग खत्म होने के बाद मेयर ने कहा कि कांग्रेसी पार्षद जालंधर की तरक्की नहीं देखना चाहते हैं।
हर पार्षद को दिए जाएंगे सफाईकर्मी
मीटिंग शुरू होते ही मेयर विनीत धीर ने बताया कि शहर में जो कूड़े की समस्या है, उसके लिए हर पार्षद को सफाईकर्मी दिए जाएंगे। शहर में जितने भी कूड़े के डंप हैं उन सबको कवर किया जाएगा। मेडिकल वेस्ट के लिए 110 बोलेरो गाड़ियां ली जाएंगी, नहरों की फेंसिंग की जाएगी। वहीं रेवेन्यू जेनरेशन के लिए मोबलाइज किया जाएगा और स्ट्रीट डॉग्स की समस्या आ रही है उसके लिए स्टेबलाइजेशन की जाएगी जो 10 से 60 की होगी।
1000 रुपए वादे वाली टी-शर्ट पहन पहुंचे पार्षद
इस मीटिंग के दौरान पार्षद पंजाब सरकार के महिलाओं को 1000 रुपए देने वाले वादे की टी-शर्ट पहनकर पहुंचे। जिस पर लिखा था कि 1000x36,000 कब? मीटिंग के दौरान ही भाजपा और कांग्रेसों के पार्षदों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। मेयर के बार-बार कहने के बाद भी पार्षद हंगामा करते रहते। इस दौरान शैरी चड्ढा और भाजपा पार्षद राजीव ढींगरा ने मेयर का जबरदस्त विरोध किया।
जालंधर की तरक्की नहीं देखना चाहते लोग - मेयर
जबरदस्त हंगामे के बाद मीटिंग को खत्म कर दिया गया। मेयर विनीत धीर ने इस दौरान कहा कि हमने एक दिन भी वेस्ट नहीं किया। आज हमने अपनी मेहनत बतानी थी पर यह लोग जालंधर की तरक्की नहीं देखना चाहते हैं। कांग्रेसियों ने तरक्की की बात तक नहीं सुनी गई, जब शहर तरक्की करेगा तो इनका क्या हाल होगा।