गुरदासपुर के डीसी ऑफिस में आज कांग्रेसी नेताओं ने जमकर बवाल हुआ और माहौल तनावपूर्ण हो गया। विपक्षी नेता प्रताप सिंह बाजवा, सांसद सुखजिंदर रंधावा, विधायक बरिंदरमीत पाहड़ा और विधायक तृप्त राजिंदर बाजवा और अधिकारियों के बीच गहमा-गहमी हो गई। इसकी वीडियो भी सामने आई है जोकि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
डीसी को एक साथ मिलना चाहते थे नेता
दरअसल कांग्रेसी नेता डीसी उमाशंकर गुप्ता से मिलना चाहते थे और इसलिए वह सभी एक साथ मिलकर डीसी ऑफिस पहुंच गए। पर इस दौरान डीसी ने सिर्फ 3-3 कर ही लोगों को मिलने के लिए कहा। इसी बात को लेकर कांग्रेसी नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा और कहने लगे कि जिसमें दम है वह ऑफिस से बाहर निकाल कर दिखाए।
उम्मीदवारों को नहीं दी जा रही NOC
विपक्षी नेता प्रताप बाजवा ने कहा कि पंजाब में AAP सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। पंचायत चुनाव में अपनी हार को देखते हुए कांग्रेस उम्मीदवारों को NOC व चूल्हा टैक्स की पर्ची नहीं दी जा रही है। इससे उम्मीदवारों को नामांकन के दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।