पंजाब के मानसा जिले के गांव मूसा में दिवगंत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह अभी सरपंच नहीं बने है। उनके सरपंच बनने को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। बलकौर सिंह ने गांववासियों से मीटिंग कर सर्वसम्मति से सरपंच चुनने को लेकर अपील की गई थी लेकिन अभी तक गांव में कोई भी सर्वसमिति से पंचायत चुनने का प्रस्ताव पास नहीं हुआ।
बलकौर सिंह के परिवार के नजदीकियों ने बताया कि कोई भी सर्वसम्मति नहीं हुई है। हालांकि बलकौर सिंह ने विगत दिवस अपने गांव के लोगों से मीटिंग कर अपील की थी कि किसी भी व्यक्ति को सरपंच बना दो लेकिन सर्व सम्मति से चुनाव किया जाए, लेकिन अभी तक इस गांव में सरपंच और पंचायत पद के लिए कोई भी सहमति नहीं बनी।
गुरशरण सिंह लड़ेंगे चुनाव
बताया जा रहा है कि बलकौर सिंह के सामने चुनाव गुरशरण सिंह चुनाव लड़ेंगे। वह अपने नामकरण दाखिल कर रहे हैं। बता दें कि पंजाब में पंचायत चुनाव 15 अक्टूबर होने जा रहे है। इसी दिन रिजल्ट भी आएंगे। खबरे आ रही थी कि बलकौर सिंह सरपंच का चुनाव जीत गए है। वह पंजाब के मानसा जिले के मूसा गांव के सरपंच सर्वसम्मति से चुने गए। वहीं, चुनाव के लिए 27 सिंतबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 4 अक्तूबर तक चलेगी।
चुनाव नोटा का भी कर सकेंगे इस्तेमाल
राज्य के इलेक्शन कमिश्नर राज कमल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी और बताया कि राज्य में पंचायत चुनाव के लिए कुल 19,010 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। मतदान बैलेट पेपर से होगा। 1,33,97,932 कुल मतदाता ग्राम पंचायत चुनाव में वोट डालेंगे। इस बार मतदाता नोटा का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।