डेराबस्सी कोर्ट में तैनात एक महिला जज के गनमैन ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 34 साल के हरजीत सिंह के रूप में हुई है। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और दस साल का एक बेटा है। पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जाच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गनमैन का शव एक कार में पड़ा मिला।
2012 में पुलिस में कांस्टेबल के पद पर था तैनात
हरजीत ने अपने माथे में गोली मारी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली मारने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक 2012 में पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। वह शुरू से ही महिला जज के साथ गनमैन के तौर पर तैनात था।
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुचे डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और फोरेंसिक टीम बुलाकर नमूने लिए गए है। उन्होंने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है, जिसके बाद सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने दावा किया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक के चाचा के बेटे जशन ने बताया कि उसे ऐसी कोई परेशानी नहीं थी, जिसके चलते उसने आत्महत्या की हो।