मध्य प्रदेश के बैतूल में चुनाव ड्यूटी कर वापस राजगढ़ लौट रहे पुलिस और होम गार्ड जवानों की बस शनिवार को बैतूल के पास पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 21 जवान घायल हो गए, जिनमें से 9 को गंभीर चोटें आईं। जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी का शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
40 जवान सवार थे
ये घटना बैतूल के शाहपुर थाना इलाका के नेशनल हाईवे के बरेठा घाट पर शनिवार सुबह 4 बजे हुई। वहीं इस बस में 40 जवान सवार थे। हादसे में करीब 21 जवान घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती कराया गया है।
एक नहीं 2 ट्रकों ने मारी टक्कर
बस में सवार पुलिसकर्मी अशोक कुमार के अनुसार वह चुनाव के बाद छिंदवाड़ा से वापस आ रहे थे। वहीं बस में 34 होमगार्ड जवान थे और 6 पुलिस कर्मी थे। बरेठा घाट के पास एक ट्रक से उनकी बस कि टक्कर हो गई, जिसके बाद बस सड़क से नीचे उतर गई। लेकिन ड्राइवर ने बस को संभाल लिया। वहीं इसके बाद दूसरे ट्रक ने बस को फिर से टक्कर मारी तो बस पलट गई।
शाहपुर पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को जप्त कर लिया है। हालांकि ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।