पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दीपक श्रीमंत के रूप में हुई है जो महाराष्ट्र का रहने वाला है। आरोपी ने 1 मार्च को चन्नी को फिरौती मांगी थी और न देने पर अंजाम भुगतने की बात कही थी।
2 करोड़ रुपए की मांगी थी फिरौती
आरोपी ने पूर्व सीएम चन्नी से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। इसके साथ ही उसने कहा था कि अगर वह फिरौती की रकम नहीं देते तो अपना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। इसके जवाब में चन्नी ने कहा था कि उनके पास 2 करोड़ रुपए नहीं हैं।
DGP को दी शिकायत
इस धमकी के बाद चन्नी ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को इसकी शिकायत दी थी और पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल भी उठाए थे। उन्होंने कहा था कि अगर पूर्व सीएम के साथ ऐसा हो रहा है तो आम जनता के साथ क्या होता होगा।