जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने भारतीय सेना के दो जवानों का अपहरण कर लिया। लेकिन उनमें से एक जवान बचकर वहां से वापस आ गया, जबकि एक अभी भी लापता हैं। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस जवान की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। जिस जवान का अपहरण किया गया है वह टेरिटोरियल आर्मी से है ।
जवान को आतंकियों ने अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके के शांगस से अगवा किया। वहीं जम्मू कश्मीर में कल ही यानी 8 अक्टूबर 2024 को वहां विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जारी किया गया।
इससे पहले साल 2020 में आतंकियों ने कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी के जवान शाकिर मंजूर वागे का अपहरण कर लिया था। इस घटना के 5 दिन बाद परिवार को घर के पास शाकिर के कपड़े मिले थे। ये घटना 2 अगस्त की थी। तब 24 साल के शाकिर वागे दक्षिण कश्मीर के शोपियां के हरमैन में अपने घर के पास से लापता हो गए थे।