ईरान के दक्षिण खोरासन प्रांत में रविवार को एक कोयला खदान में गैस लीक होने के बाद हुआ भयानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 घायल हैं। वहीं ईरान के सरकारी टेलीविजन ने रविवार को बताया कि अभी भी कुछ लोग लापता हैं। हादसा खदान में मीथेन गैस लीक होने की वजह से हुआ।
हादसे समय 74 लोग थे मौजूद
इस दौरान वहां 74 लोग मौजूद थे। ईरान के स्टेट मीडिया IRNA की रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्क्यू वर्कर्स बचे हुए लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं। सरकारी मीडिया ने बताया कि विस्फोट शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात 9 बजे हुआ।
राष्ट्रपति ने जांच के दिए आदेश
राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पेजेशकियन ने टेलीविजन पर इंटरव्यू देते हुए कहा, मैंने मंत्रियों से बात की और हम इस धमाके के कारणों का पता लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।