ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है। जिसके कारण पंजाब में तापमान 45.5 C हो गया है। इसी बीच अब मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। इस दौरान पंजाब के कई जिलों में आने वाले पाँच दिनों तक तेज हवाएं, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, बीती शाम कुछ हिमाचल प्रदेश से सटे पंजाब के जिलों में बारिश हुई ।
पंजाब में तापमान 45 के पार
मौसम विभाग के अनुसार राज्य का औसत अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहा, हालांकि कल की तुलना में इसमें 0.6°C की गिरावट दर्ज की गई। बठिंडा में सबसे अधिक तापमान 45.5°C दर्ज किया गया, जो पूरे राज्य में सर्वाधिक रहा। आज पंजाब में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है , इस दौरान मौसम सामान्य रहेगा। इसके साथ ही कल 18 मई को भी मौसम सामान्य रहेगा। जबकि 19 मई को 12 जिलों में आंधी-बिजली की चेतावनी जारी की गई है।
यलो अलर्ट जारी
वही मौसम विभाग ने 20 मई को पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर और मोहाली जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है । वही जालंधर के मौसम की बात करे तो आज हल्के बादल छाएंगे। तापमान में हल्की बढ़ौतरी होगी। तापमान 23 से 42 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है।
इसके साथ ही लुधियाना में आज हल्के बादल छाएंगे। तापमान में हल्की बढ़ौतरी होगी। तापमान 25 से 44 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है। वही दूसरी तरफ पटियाला में भी आज हल्के बादल छाएंगे। तापमान में हल्की बढ़ौतरी होगी। तापमान 27 से 43 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है।