Team India announced the squad, Sachin is the captain, these players including Yuvraj will play : भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। एक बार फिर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे हीरो को खेलते देखने का मौका मिलने वाला है। दरअसल, भारत में 22 फरवरी से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) की शुरुआत होने जा रही है। इसमें भारत के अलावा श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। इसमें टीम इंडिया के कई दिग्गजों को शामिल किया गया है। टूर्नामेंट का प्रसारण जियोस्टार के डिज्नी+ हॉटस्टार, कलर्स सिनेप्लेक्स (एसडी+एचडी) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर किया जाएगा।
कौन-कौन स्क्वॉड में शामिल?
IML 2025 के लिए पहले ही ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। उनके बाद इंडियन मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के स्क्वॉड का भी ऐलान किया गया। भारत की टीम में सचिन तेंदुलकर समेत धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। नमन ओझा विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 22 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच शाम 7.30 बजे से होगा।
लीग के लिए प्रैक्टिस शुरू की
स्टुअर्ट बिन्नी पेस बॉलिंग ऑलराउंडर और गुरकीरत सिंह मान स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर खेलने वाले हैं। वहीं अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, और विनय कुमार टीम के तेज गेंदबाज होंगे। पवन नेगी, राहुल शर्मा और शाहबाज नदीम को स्पिनर के तौर पर रखा गया है। बता दें भारतीय टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में बीसीसीआई अवॉर्ड के समारोह में कहा था कि उन्होंने इस लीग के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
इंडियन मास्टर्स स्क्वॉड: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायुडू, युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, यूसुफ पठान, नमन ओझा, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम और विनय कुमार।
IML का फॉर्मेट व शेड्यूल
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 22 फरवरी से 16 मार्च के बीच 3 वेन्यू पर खेली जाएगी, जिसमें नवी मुंबई, वडोदरा और रायपुर को शामिल किया गया है। टूर्नामेंट के पहले 5 मुकाबले नवी मुंबई, फिर अगले 6 मैच राजकोट और सेमीफाइनल और फाइनल समेत बचे हुए 7 मुकाबले रायपुर में खेले जाएंगे। इस दौरान सभी टीमें ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे से 1-1 मैच खेलेंगी फिर टॉप-4 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी, जिनकी भिड़ंत 13 और 14 मार्च को होगी।
ये दिग्गज भी लेंगे हिस्सा
IML में वेस्टइंडीज की ओर से दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा और विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल नजर आने वाले हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस और तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी जैसे दिग्गज खेलने वाले हैं। इंग्लैंड से ओएन मोर्गन और मोंटी पनेसर और श्रीलंका से कुमार संगाकारा जैसे दिग्गज टूर्नामेंट में उतरने वाले हैं। बता दें भारत के अलावा श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने भी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।