वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने श्रीलंका को मुंबई के वानखेड़े के मैदान में 55 रन पर ऑलआउट कर 302 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई। प्वाइंट्स टेबल में अब इंडिया 14 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है।

शमी ने लिए 5 विकेट

श्रीलंका की टीम को 55 रन पर ऑलआउट करने में सबसे अहम भूमिका तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने निभाई। शमी ने मात्र 5 ओवरों में 18 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान सिराज और बुमारह ने उनका बखूबी साथ निभाया।
तेज गेंदबाजों का कहर, 5 श्रीलंकाई बल्लेबाज जीरो पर आउट
इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। बुमराह ने दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर पाथुम निसंका को शून्य पर आउट किया। फिर उसके बाद सिराज ने 3 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। श्रीलंका के 5 बल्लेबाज अपना खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो पाए।
बल्लेबाजों ने खड़ा किया विशाल स्कोर

पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 92, विराट कोहली ने 88 और श्रेयस अय्यर ने 82 रन की पारी खेल टीम के स्कोर 350 के पार पहुंचाया।
शमी ने तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड
शमी ने इस मैच में वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के जहीर खान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। शमी ने अब 14 मैचों में अपने नाम वर्ल्ड के 45 विकेट कर लिए हैं। जबकि जहीर खान ने 23 मैचों में 44 विकेट लिए थे।